Madad Questions & Answers मदद प्रश्न और उत्तर

This article will share Madad Questions & Answers मदद प्रश्न और उत्तर

पिछले पोस्टों में मैंने Varsha Ki Vidai, Abhiyanta Vishveshwarya और Utho Dhara Ke Amar Saputoan के Questions & Answers शेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।

Madad Questions & Answers मदद प्रश्न और उत्तर

प्रश्न 1: सही विकल्प चुनिए:

1. कक्षा में नया कौन आया था?

i. सुधीर
ii. दिव्यम
iii. दोनो

2. एक दिन दिव्यम को विद्यालय पहुँचने में

i. देर हो गई 
ii. जल्दी हो गई 
iii. भूल हो गई 

3. दिव्यम ने क्या करने से मना किया?

i. कक्षा में बैठने से
ii. कार में बैठने से

4. विद्यालय में तरह-तरह के खेलों की 

i. असुविधा थी 
ii. सुविधा थी 
iii. दुविधा थी 

5. सुधीर ने दिव्यम से किस बारे में पूछा?

i. लंच के बारे में 
ii. जन्मदिन के बारे में 

6. तुम साइकिलिंग में अन्तर्राज्य स्तर पर पदक 

i. भूल कर आओगे 
ii. हार कर आओगे 
iii. जीत कर आओगे 

7. एक दिन _________दिव्यम के घर की घंटी बजी ।

i. रात
ii. सुबह
iii. शाम

8. सुधीर के पिताजी की बात सुनकर दिव्यम कुछ न  

i. कह सका  
ii. बोल सका  
iii. सुन सका 

9. तोहफे के रूप में सुधीर ने दिव्यम को क्या दिया?

i. पुस्तक
ii. खिलौना
iii. साइकिल

प्रश्न 2: किसने किससे कहा?

1. “तुम इसी पर तो मेरे घर आए हो न

उत्तर – दिव्यम ने सुधीर से कहा।

2. “तोहफ़े को मना नहीं करते।

उत्तर – सुधीर के पिताजी ने दिव्यम से कहा ।

प्रश्न 3: दिव्यम ने कार में बैठने के लिए मना क्यों किया?

उत्तर – दिव्यम ने कार में बैठने के लिए मना इसलिए किया क्योंकि वह स्वाभिमानी था

प्रश्न 4: सुधीर का मनपसंद खेल कौन-सा था?

उत्तर – सुधीर का मनपसंद खेल फुटबॉल था। 

प्रश्न 5: रातभर सुधीर के मन में क्या चलता रहा?

उत्तर – रातभर सुधीर के मन में यह चलता रहा कि दिव्यम तेज गती से साइकिल कैसे चला लेता है?

प्रश्न 6: सुधीर ने दिव्यम को साइकिल क्यों दी?

उत्तर – सुधीर ने दिव्यम को साइकिल इसलिए दी क्योंकि सुधीर जानता था कि उसका दोस्त दिव्यम बहुत स्वाभिमानी है। ऐसे साइकिल देने पर वह स्वीकार नहीं करता। इसीलिए जन्मदिन के तोहफ़े के रूप में सुधीर ने दिव्यम को साइकिल दी ताकि दिव्यम इस साइकिल से साइकिलिंग का अभ्यास करके पदक जीते तथा अपने माँ-बाप और विद्यालय का नाम रोशन करे। 

तो ये थे Madad Questions & Answers मदद  प्रश्न और उत्तर

error: Content is protected !!