Ghadi Ka Mahatva Questions & Answers घड़ी का महत्व प्रश्न और उत्तर

This article will share Ghadi Ka Mahatva Questions & Answers घड़ी का महत्व प्रश्न और उत्तर

पिछले पोस्टों में मैंने Madad, Varsha Ki Vidai और Ibrahim Gardi के Questions & Answers शेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।

Ghadi Ka Mahatva Questions & Answers घड़ी का महत्व  प्रश्न और उत्तर 

प्रश्न 1: सही विकल्प चुनिए:

1. सोहन और सौम्या________भाई-बहन हैं

i. सगे 
ii. चचेरे 
iii. ममेरे 

2. कंप्यूटर वाले हॉल में भी दो ________मेजें लगी हुई थीं

i. गोल 
ii. लंबी 
iii. छोटी 

3. अपने सवालों के सही उत्तर पाकर ________अंत में घड़ियों की मेज के पास आए

i. बूढ़े  
ii. जवान 
iii. बच्चे 

4. समय अनमोल है, क्योंकि_________

i. उसे खरीदा नहीं जा सकता।
ii. उसकी दुकान विदेशों में है।
iii. उसकी कीमत अरबों रुपए है।

प्रश्न 2: सोहन और सौम्या विज्ञान-संग्रहालय कब गए थे?

उत्तर: सोहन और सौम्या पिछले शनिवार शाम को अपने पिताजी के साथ विज्ञान-संग्रहालय गए थे।

प्रश्न 3: संग्रहालय के मुख्य द्वार पर पिताजी ने क्या खरीदा?

उत्तर: संग्रहालय के मुख्य द्वार पर पिताजी ने विज्ञान-संग्रहालय में प्रवेश करने के लिए तीन टिकटें खरीदीं ।

प्रश्न 4: सबसे पहले तीनों कहाँ पहुंचे?

उत्तर: सबसे पहले तीनों रेलवे इंजन देखने पहुंचे।

प्रश्न 5: सोहम और सौम्या में किस बात को लेकर बहस होने लगी?

उत्तर: सोहम और सौम्या में इस बात को लेकर बहस होने लगी कि आखिर इन सभी मशीनों में सबसे अधिक महत्व किसका है?

प्रश्न 6: पिताजी के अनुसार किसका महत्व सबसे अधिक होना चाहिए?

उत्तर: पिताजी के अनुसार घड़ी का महत्व सबसे अधिक होना चाहिए क्योंकि जीवन में सबसे कीमती समय होता है। समय को खरीदा नहीं जा सकता और वह अमीर-गरीब और बड़े-छोटे सबके लिए बराबर महत्व रखता है। समय को बताने वाला उपकरण घड़ी है। पिताजी ने यह भी बताया कि भविष्य में अन्य कई नई-नई चीजों की खोज होती रहेगी लेकिन समय बताने वाली घड़ी का महत्त्व कभी कम न होगा।

तो ये थे Ghadi Ka Mahatva Questions & Answers घड़ी का महत्व  प्रश्न और उत्तर

error: Content is protected !!