Abhyaas Questions & Answers अभ्यास प्रश्न और उत्तर

This article will share Abhyaas Questions & Answers अभ्यास प्रश्न और उत्तर

पिछले पोस्टों में मैंने Rahim Ke Dohe, Shwet Kranti Ke Janak और Khel Aur Khiladi के questions & answers शेयर किए हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।

Abhyaas Questions & Answers अभ्यास प्रश्न और उत्तर

प्रश्न 1: सही विकल्प चुनिए:

(क) खोलीगाँव के लोगों के पास पूजा-पाठ आदि के अलावा थोड़ी बहुत________भी थी।

i. धन-दौलत 
ii. खेती-बाड़ी 
iii. जमीन-जायदाद  

(ख) कुछ समय बाद बड़ी गाय ने एक___________ को जन्म दिया।

i. भैंस 
ii. बछड़े 
iii. बच्चे 

(ग) विश्वंभर ने ___________ में मामा के बच्चों के साथ खूब खेल खेले।

i. शहर
ii. ननिहाल
iii. आँगन 

(घ) ___________ छूटने के कारण तुम वह काम नहीं कर पा रहे हो

i. व्यायाम 
ii. कोशिश 
iii. अभ्यास  

(ड.) इस पाठ के माध्यम से विश्वंभर ने यह सीखा कि_________

i. समय न मिले तो अभ्यास नहीं करना चाहिए।
ii. हमेशा अभ्यास करते रहना चाहिए।
iii. अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं है।

प्रश्न 2: गाँव के पूर्वज कितने सालों से खोलीगाँव में बसे हुए थे?

उत्तर: गाँव के पूर्वज सात पीढ़ी पहले से खोलीगाँव में बसे हुए थे।

प्रश्न 3: बद्रीदत्त ने गाँव से दूर झोपड़ी क्यों बना ली?

उत्तर: बद्रीदत्त के पास थोड़ी-बहुत खेती और कुछ भैंसे थी। जब भैंसों के रहने के लिए घर-आँगन छोटा पड़ने लगा तब बद्रीदत्त ने गाँव से दूर ‘ग्याड़’ में खेतों के पास एक झोपड़ी बना ली।

प्रश्न 4: विश्वंभर रोज बछड़े को क्यों उठाता था?

उत्तर: विश्वंभर रोज बछड़े को इसलिए उठाता था ताकि उसका अभ्यास बना रहे।

प्रश्न 5: विश्वंभर एक माह के बाद बछड़े को क्यों नहीं उठा पाया?

उत्तर: रोज़ बछड़े को उठाने का अभ्यास छूटने के कारण विश्वंभर एक माह के बाद बछड़े को नहीं उठा पाया।

तो ये थे Abhyaas Questions & Answers अभ्यास प्रश्न और उत्तर।

error: Content is protected !!