Paryavaran Ki Suraksha Questions & Answers | पर्यावरण की सुरक्षा प्रश्न और उत्तर

This article will share Paryavaran Ki Suraksha Questions & Answers | पर्यावरण की सुरक्षा प्रश्न और उत्तर

पिछले पोस्ट में मैंने हम पंछी उन्मुक्त गगन के प्रश्न और उत्तर शेयर किए  हैं तो आप उसे भी चेक कर सकते हैं।

Paryavaran Ki Suraksha Questions & Answers | पर्यावरण की सुरक्षा प्रश्न और उत्तर

शब्दार्थ

  • वायुमंडल वातावरण पृथ्वी के ऊपर वायु का घेरा 
  • सार्वजनिक – सब से संबधित 
  • प्रदूषित – गंदगीयुक्त 
  • निष्कासित – निकालना ,समाप्त करना 
  • क्षति – नुकसान 
  • आवसीय – निवास स्थान 
  • झुग्गी-झोपड़ी – मिट्टी की दीवार व घास-फूस के छप्पर से बनाई हुई 
  • स्रोत – माध्यम 
  • चर्म – त्वचा 
  • निरंतर – लगातार 

प्रश्न 1: पर्यावरण का सीधा संबंध किससे है ?

उत्तर: पर्यावरण का सीधा संबंध प्रकृति से है।

प्रश्न 2: पर्यावरण के प्रति हमारा क्या कर्त्तव्य है?

उत्तर: पर्यावरण के प्रति हमारा यह कर्त्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा और सुरक्षा बड़ी ही गम्भीरतापूर्वक करें।

प्रश्न 3: पर्यावरण में प्रदूषण के कितने प्रकार  होते हैं ?

उत्तर: पर्यावरण में प्रदूषण के कई प्रकार  होते हैं जैसे – वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और भूमि प्रदूषण।

प्रश्न 4: मैले पानी को कहाँ नहीं छोड़ना चाहिए ?

उत्तर: मैले पानी को पीने के पानी के स्रोतों  तथा नदियों के आस-पास नहीं छोड़ना चाहिए।

प्रश्न 5: धवनि प्रदूषण को रोकने के कोई दो उपाय बताइए।

उत्तर: धवनि प्रदूषण को रोकने के दो उपाय हैं –

सार्वजनिक उत्सवों तथा राष्ट्रीय पर्वों के दौरान लाउडस्पीकर की आवाज़ पर नियंत्रण रखें। 
सड़क पर वाहनों के हॉर्न ज़रुरत पड़ने पर ही बजाएँ।

प्रश्न 6: भूमि प्रदूषण के बारे में संक्षिप्त में बताइए।

उत्तर: भूमि प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है – घरों, दुकानों और कार्यालयों से निकलने वाला कचरा। इस कचरे को जब खुले स्थान पर फेंक दिया जाता है तब भूमि प्रदूषण शरू हो जाता  है। अस्पतालों से निकलने वाली पुरानी पट्टियाँ, सुइयाँ, दवाइयों के डिब्बे, प्लास्टिक सिरिंज और रेडियो-धर्मी पदार्थों से भी भूमि प्रदूषण होता है। नगर की सफाई के लिए जिम्मेदार विभागों द्वारा जब कूड़े-कचरे का सही स्थान पर और सही तरीके से विसर्जन नहीं किया जाता, तब भूमि प्रदूषण के साथ-साथ वायु-प्रदूषण भी फैलता है। 

Paryavaran Ki Suraksha Questions & Answers | पर्यावरण की सुरक्षा प्रश्न और उत्तर

प्रश्न 7: शहरों में वायु प्रदूषण कैसे होता  है ?

उत्तर: शहरों में फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएँ से भी वायु प्रदूषित होती है। लकड़ी तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वनों से वृक्ष अधिक संख्या में काटे जा रहे हैं। पेड़-पौधों की कमी और जनसंख्या में वृद्धि के कारण शुद्ध वायु कम होती जा रही है। हमारे वायुमंडल में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन-डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसें उपस्थित हैं, किंतु ऑक्सीजन की कमी के कारण वायु-प्रदूषण बढ़ रहा है। 

प्रश्न 8: धवनि प्रदूषण किस प्रकार उत्पन्न होता है ?

उत्तर: वाहन के सामने मनुष्य, प्राणी और अन्य वाहनों का आना, भीड़ हटाने के लिए वाहन चालक का हॉर्न बजाना, घरों और दुकानों में चलने वाले टेलीविज़न, रेडियो और सी. डी. प्लेयर सेट, शादी -विवाह, त्योहारों तथा अन्य सार्वजनिक उत्सवों और समारोहों के दौरान बजने वाले बैंड-बाजे एवं लाउडस्पीकर और विभिन्न अवसरों पर फूटने वाले पटाखों आदि से धवनि प्रदूषण उत्पन्न होता है। 

प्रश्न 9: वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा क्यों घटती जा रही है ?

उत्तर: पेड़-पौधों की कमी और जनसंख्या में वृद्धि के कारण शुद्ध वायु कम होती जा रही है। हमारे वायुमंडल में नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन-डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसें उपस्थित हैं, किंतु ऑक्सीजन की कमी के कारण वायु-प्रदूषण बढ़ रहा है। 

प्रश्न 10: भूमि प्रदूषण को रोकने के कोई दो उपाय बताइए।

उत्तर: भूमि प्रदूषण को रोकने के दो उपाय हैं –

कूड़े-कचरे को खुले स्थान पर नहीं फेंकना चाहिए। 
घरों से निकलने वाले गीले तथा सूखे कूड़े-कचरे को दो कूड़ेदानों में अलग-अलग रखना चाहिए। 

प्रश्न 11: रिक्त स्थान भरिये –

i. दूषित हवा जो हमारे आस-पास फैली होती है उसे ही वायु प्रदूषण कहते हैं। 
ii. जन्मदिन के अवसर पर उपहार के रूप में पौधा प्रदान करना चाहिए।
iii. तेज आवाज़ों में बजने वाले बजे, हॉर्न, टेलीविज़न, रेडियो आदि के द्वारा धवनि प्रदूषण उत्पन्न होता है। 
iv. जल स्रोतों के आस-पास कूड़ा-कचरा जमा नहीं करना चाहिए। 
v. सार्वजनिक स्थानों पर फेंके जाने वाले कूड़े-कचरों के द्वारा भूमि प्रदूषण होता है। 
vi. लकड़ी तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वनों से वृक्ष अधिक संख्या में काटे जा रहे हैं। 
vii. घरों, दुकानों और कार्यालयों से निकलने वाला मैला पानी और रसायन हमारे जल स्रोतों को गंदा करते हैं। इसे ही जल प्रदूषण कहते हैं। 
viii. धातु के कचरे को अलग कूड़ेदान में रखना चाहिए। 

तो यह थे Paryavaran Ki Suraksha Questions & Answers | पर्यावरण की सुरक्षा प्रश्न और उत्तर

error: Content is protected !!